एसपी ने बॉर्डर सुपर विजन कार्यक्रम के तहत सोनौली और भगवानपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बॉर्डर सुपरविजन कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके तहत हफ्ते में एक दिन बॉर्डर से सटे गांव के व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों एवं बॉर्डर की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनका निदान करने का प्रयास किया जा रहा है। सुपरविजन कार्यक्रम के तहत आज पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने सोनौली एवं भगवानपुर बॉर्डर का दौरा कर वहां के स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और जनता से सीधे जनसंवाद किया। एसपी ने पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक कर बॉर्डर से सटे इलाकों में कड़ी नजर बनाए रखने एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने की दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी नोमैंस लैंड का निरीक्षण कर एसएसबी जवानों से सीमा पर आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी ली और बॉर्डर पर एसएसबी जवानों के साथ संयुक्त गश्त भी किया। एसपी ने बताया कि सीमा की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में बॉर्डर से सटे इलाकों के स्थानीय लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है इसके साथ ही सीमा पर आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखकर सुरक्षा की रणनीति तैयार की जा रही है
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील